पटना एयरपोर्ट पर यात्री नहीं करवा रहे कोविड जांच पटना: बिहार के गया में कोरोना के 4 नए मरीज (4 new corona patients in gaya) मिले हैं. चारों मरीज विदेश से आए हुए हैं. ऐसे में विदेशियों के कोरोना पॉजिटिव की खबर के बीच पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच और बढ़ा दी गई है. नए वेरियंट की आहट के साथ ही एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज कर दी गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की दो टीम एयरपोर्ट पर तैनात की गई है. वाबजूद इसके अधिकांश यात्री कोरोना जांच नही करवा रहे है.
ये भी पढ़ें-गया में कोरोना विस्फोट, चार विदेशी मिले पॉजिटिव.. 29 दिसंबर से है दलाई लामा का प्रवचन
जांच करवाने में यात्री करते है आनाकानी:पटना एयरपोर्ट पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी राजेश कुमार का कहना है कि सुबह से लेकर अभी तक सिर्फ 12 यात्रियों का कोरोना जांच किया गयाहै. जिसमें कोई भी यात्री कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकांश यात्री निकास द्वार से बाहर निकल जाते हैं. वे लोग कोरोना जांच करने में स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहायता नहीं कर रहे हैं. कोरोना के जांच में शामिल हर स्वास्थ्य कर्मी का लगभग यही कहना है.
कोरोना से जंग जीतना है तो जांच जरुरी:पूरी दुनिया में एक बार फिर से खतरें की घंटी बजने लगी है. जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच के लिए लगातार लोगों को जागरुक कर रही है. लेकिन एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्री जांच को इग्नोर कर आगे बढ़ते नजर आते हैं. जिससे यह स्पष्ट है कि जो यात्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. वह कहीं ना कहीं कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं करते हैं और कोरोना जांच में भी सहयोग नहीं करते हैं. जो की चिंता का विषय है. फिलहाल इसको लेकर एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की कड़ाई नही की जा रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस को लेकर बिहार अलर्ट, बिहार में सिर्फ 3 एक्टिव केस