पटनाःलॉकडाउन के बीच पटना एयरपोर्ट पर घरेलू विमानों का परिचालन शुरू हो गया है. यहां से कई शहरों के लिए विमानों का परिचालन हो रहा है. पटना आने वाले विमानों में लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. इस दौरान वापस लौट रहे यात्री सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - कोरोना के मामले
यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब दिल्ली से आने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी गई है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने वाले यात्री लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन
पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए क्वॉरेंटाइन होने की बाध्यता नहीं है. जिससे लोग बेपरवाह एयरपोर्ट पर आते ही घर जाने के आपाधापी में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब दिल्ली से आने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ा दी गई है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे हॉटस्पॉट क्षेत्र से आने वाले यात्री लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
बढ़ रहा है कोरोना का खतरा
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चेन की शुरुआत पटना एयरपोर्ट से ही हुई थी. जिसे रोकने में जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी नाकामयाब रही थी. ऐसे में लोगों का नियम का पालन नहीं करना, कोरोना के खतरे को बढ़ा रहा है. बिहार में अब तक कुल 3359 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 17 लोगों की मौत हो चुकी है.