पटनाःराजधानी में एयरपोर्ट पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से लगातार विमानों के परिचालन में देरी हो रही है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बुधवार को सुरक्षा जांच करने वाली एक्सरे मशीन के खराब हो जाने की वजह से प्रवेश द्वार के सामने यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. सुरक्षा जांच करने वाली मशीन मंगलवार की रात से ही खराब है.
मशीन खराब होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी
एक्सरे मशीन के खराब हो जाने से पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच में देर हो रही है. इससे प्रवेश द्वार के सामने यात्रियों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. कोहरे की वजह से विमान में हो रही देरी से यात्री पहले से परेशान हैं. अब मशीन खराब होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.