बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर कोरोना को लेकर फिर बरती जा रही सतर्कता, यात्रियों की हो रही है जांच - पटना का ताजा समाचार

कोरोना को लेकर एक बार फिर पटना एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट दिख रहा है. होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुंबई, पुणे, चंडीगढ़ और अमृतसर से आने वाले यात्रियों की रैपिड किट से कोरोना जांच हो रही है.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट

By

Published : Mar 21, 2021, 2:03 PM IST

पटना :राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. होली पर्व को लेकर राज्य सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है. स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से पटना एयरपोर्ट पर आने वाले और जाने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करवा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले यात्रियों पर नजर रख रही है. रैपिड किट से कोरोनाकी जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:छुट्टी की मांग को लेकर पीएमसीएच में नर्सों का हंगामा

रैपिड किट से हो रही जांच
पटना एयरपोर्ट से मुम्बई के लिए 6 जोड़े विमानों का परिचालन होता है. जबकि पुणे, चंडीगढ़ अमृतसर के लिए दो जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा है. करीब 1500 से 2 हजार यात्री इन शहरों से पटना पहुंच रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर इन शहरों से आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से कोरोना जांच की जा रही है. मुम्बई से पटना आये इम्तियाज खान का कहना है कि मुंबई एयरपोर्ट पर भी जांच कराया गया था और पटना एयरपोर्ट पर भी जांच हो रही है. सैनिटाइजर और मास्क को लेकर एयरपोर्ट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर 60 लाख के चांदी के गहने देख उड़े पुलिस के होश, यूपी का रहने वाला है शख्‍स

बरती जा रही सतर्कता
वैसे मुम्बई और पुणे से आनेवाले यात्रियों की जांच मुम्बई और पुणे एयरपोर्ट पर भी नियमित रूप से हो रही है. पटना एयरपोर्ट पर निश्चित तौर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर एहतियात बरतते नजर आ रहे हैं. ऐसे समय में जब कोरोना के नए वेव से मरीजों की संख्या बढ़ रही हो तो सतर्कता जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details