पटना:नागरिक उड्डयन मंत्रालय के किराये में बढ़ोतरी के फैसले के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार के फैसले से घरेलू बजट पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. एयरलाइंस कंपनियों ने पटना से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई के किराये में 300 से ज्यादा की बढ़ोतरी की है.
पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर समय से हो रहा विमानों का परिचालन
किराये में बढ़ोतरी से परेशानी
पटना से दिल्ली से जाने के लिए पहले 3 हजार से 9 हजार रुपये देने होते थे. अब यात्रियों को 3,300 रुपये से 11,700 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई-चेन्नई-बेंगलुरु हैदराबाद के लिए 600 से चार हजार सात सौ रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे. निश्चित तौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा पॉकेट पर भार पड़ेगा.