बिहार

bihar

ETV Bharat / state

30 फीसदी तक हवाई सेवा महंगी होने पर बोले यात्री-घरेलू बजट पर पड़ा बड़ा असर

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई सेवा में 10 से लेकर 30 फीसदी तक बढ़ोतरी की है. जिसका असर यात्रियों पर पड़ रहा है. पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से घरेलू बजट पर बड़ा असर पड़ा है.

यात्री
यात्री

By

Published : Feb 12, 2021, 5:39 PM IST

पटना:नागरिक उड्डयन मंत्रालय के किराये में बढ़ोतरी के फैसले के बाद यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार के फैसले से घरेलू बजट पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. एयरलाइंस कंपनियों ने पटना से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई के किराये में 300 से ज्यादा की बढ़ोतरी की है.

पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर समय से हो रहा विमानों का परिचालन

किराये में बढ़ोतरी से परेशानी
पटना से दिल्ली से जाने के लिए पहले 3 हजार से 9 हजार रुपये देने होते थे. अब यात्रियों को 3,300 रुपये से 11,700 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं, मुंबई-चेन्नई-बेंगलुरु हैदराबाद के लिए 600 से चार हजार सात सौ रुपये तक ज्यादा खर्च करने होंगे. निश्चित तौर पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को ज्यादा पॉकेट पर भार पड़ेगा.

पटना एयरपोर्ट पर यात्री

क्या कहते हैं यात्री
पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्री विपिन कुमार का कहना है कि बिजनेस के सिलसिले में पहले कई बार सप्ताह में दो बार भी हवाई जहाज से दिल्ली जाते थे. अब किराये में बढ़ोतरी के बाद सोचना पड़ा है कि ट्रेन से जाएं या फिर हवाई जहाज से.

पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को बड़ी राहत, समय पर हो रहा विमानों का संचालन

सरकार के फैसले पर उठ रहे सवाल
कुल मिलाकर देखें तो 25 मई 2020 से कोरोना लॉकडाउन के बाद देश में हवाई उड़ान शुरू की गई थी. कई शहरों के के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं होने की कारण लोग हवाई सेवाओं का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे थे. लेकिन जिस तरह हवाई यात्रा का किराया बढ़ाया गया है. यात्री इसको लेकर कई सवाल उठाते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details