पटना:कोरोना काल के साथ ही अब ट्रेन यातायात को कोहरे की मार भी झेलने पड़ रही है. भारतीय रेलवे ने कोहरे के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन को रद्द करने का फैसला लिया है. दरसल, राज्य से चलने वाली कई ट्रेनों को आज से 1 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है. जिसमें नई दिल्ली राजेंद्र नगर, आनंद विहार रक्सौल, नई दिल्ली सहरसा, आनंद विहार मुजफ्फरपुर, नई दिल्ली राजगीर और आनंद विहार से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेनें सामिल है.
ट्रेन परिचालन पर कोहरे की मार, यात्रियों को सफर करने में हो रही परेशानी - ट्रेनों के रद्द होने से यात्री परेशान
राज्य में हर दिन बढ़ते कोहरे का असर ट्रेन परिचालन भी देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हए भारतीय रेलवे ने आज से 1 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. जिसके चलते यात्रियों को ठंड में ट्रेनों के रद्द होने से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि रेल मुख्यालय प्रत्येक वर्ष कोहरे के कारण तमाम ट्रेनों के संचालन में फेरभदल करता है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते देशभर में पहले से ही सामान्य से भी काफी कम ट्रेनों का संचालन हो रहा है. ऐसे में यात्री सफर करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्टेशन पर यात्री पहुंच रहे लेकिन ट्रेन कम होने के कारण घंटो इंतजार करके सफर कर रहे है.
यात्रा करने में हो रही परेशानी
यात्रियों का कहना है कि कोई भी व्यक्ति जरूरी कामों के लिए यात्रा करता है. ऐसे में ट्रेन रद्द और कम चलाने के कारण काफी परेशानी हो रही है. समय पर गंतव्य स्थान पहुंचने में काफी मुश्किल हो रहा है.