बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधी सवारी के साथ मीठापुर बस स्टैंड से प्राइवेट बस का हो रहा परिचालन, भाड़ा दोगुना होने से यात्री परेशान - Mithapur Bus Stand

मीठापुर बस स्टैंड से कई जिलों का बस का भी परिचालन किया जा रहा है. लेकिन बस का किराया बढ़ा दिया गया है. कई जगहों के लिए बस भी नहीं मिल रहा है. बाहर से आये लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

Passenger
Passenger

By

Published : May 7, 2021, 4:41 PM IST

पटना:बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इसको रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस बार लॉकडाउन में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 50 प्रतिश्त सवारी बैठाकर आवागमन करने की छूट दी गई है और यही कारण है कि मीठापुर बस स्टैंड से कई जिलों के लिए बस का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन बस का किराया बढ़ा दिया गया है. कई जगहों के लिए बस भी नहीं मिल रही है. बाहर से आये लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

लॉकडाउन में यात्री परेशान

दिल्ली से ट्रेन से पटना आई बबिता देवी सपरिवार बस स्टैंड पहुंची है. उन्हें महुआ जाना है. लेकिन कोई सवारी नहीं मिल रही है. हाजीपुर का बस किराया 150 रुपया मांगा जा रहा है. बहुत दिक्कत है. दिल्ली से ही आई रीता देवी ने कहा कि काफी दिक्कत हो रही है. रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड आये हैं, वो भी ऑटो चालक को पुलिस मार रही थी. उन्होंने कहा कि जब ट्रेन चल रहा है तो फिर सरकार ये क्या कर रही है, जब वोट लेना होता है तो जनता याद आती है.

देखें रिपोर्ट...

ये भी पढ़ें:बिहार में ऑक्सीजन घोटाला? PMCH में जरूरत से दोगुनी दिखाई गई खपत

फिलहाल, दूसरे राज्यों से बिहारलौटने वाले जो भी लोग हैं. उन्हें अपने गंतव्य स्थान तक जाने में ज्यादा पॉकेट ढीला करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के मैनेजर सुनील कुमार सिंह बताते है कि सरकार ने जो नियम बनाया है. उसी नियम के अनुसार मीठापुर बस स्टैंड से बसों का परिचालन किया जा रहा है. आधी सवारी ही बैठाकर बसों का परिचालन किया जा रहा है. जाहिर है ऐसे हालात में 2 सीट का भाड़ा लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details