बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना-गया रेलखंड में दौड़ी पैसेंजर मेमू ट्रेन, गुलजार दिखा तारेगना स्टेशन - मेमू ट्रेन

कोरोना लॉकडाउन के कारण लंबे समय बाद पटना- गया रेलखंड पर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया. बिहार में जेईई और नीट और एनडीए की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते बिहार मे 29 जोडी ट्रेन चलाने चलाने का निर्णय लिया गया है.जिसमें 20 मेमू/डेमू और नौ स्पेशल ट्रेन शामिल है. वही पटना- गया रेलखंड के अंतर्गत तीन मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया है.

patna-gaya
ट्रेन का परिचालन शुरु.

By

Published : Sep 2, 2020, 10:48 PM IST

पटना(मसौढी): लॉकडाउन के कारण लंबे अरसे बाद पटना-गया रेलखंड पर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु हो गया. वहीं, डीआरएम के आदेश पर दो सितंबर से आगामी 15 सितंबर तक परिचालन शुरु किया गया है. बता दें कि 20 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी.

पटना- गया रेलखंड पर दौड़ी मेमू ट्रेन
कोरोना लॉकडाउन के कारण लंबे समय बाद पटना- गया रेलखंड पर मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया. बिहार में जेईई और नीट और एनडीए की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते बिहार मे 29 जोडी ट्रेन चलाने चलाने का निर्णय लिया गया है.जिसमें 20 मेमू/डेमू और नौ स्पेशल ट्रेन शामिल है. वही पटना- गया रेलखंड के अंतर्गत तीन मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरु किया गया है. ट्रेन परिचालन के पहले दिन पांच सौ टिकट कटी है.

रेलवे स्टेशन पर दिखे यात्री.
टिकटों की बुकिंग ऑनलाइ या ऑफलाइन

बताया जा रहा है कि टिकट की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीको से करा सकते है. रूट मे पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर टिकट कांउटर खोलने के आदेश जारी कर दिया गया है.जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार से शुरु हो चुका है जो छह सितबंर तक चलेगा. उसके बाद नीट की परीक्षा 13 सिंतबर और एनडीए की परीक्षा छह सितंबर को होगी.हालांकि त्योहार को लेकर 100 स्पेशल ट्रेन चलाने की कवायद हो रही है.

टिकट घर
स्टेशन पर चहल-पहल
बहरहाल, एक बार फिर से स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्रियों की चहल- पहल बढ़ गई है. वही रेलवे पुलिस भी अपनी चौकसी बढ़ा दी. प्लेटफार्म पर बिना मास्क और ट्रेन मे बिना मास्क के सफर करने वालो पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details