पटना: दानापुर में पीपा पुल से एक जीप आज सुबह गंगा नदी में गिर गई. उसमें कई लोग सवार थे. अभी तक 9 लोगों की डेडबॉडी बरामद हुई है. बताया जाता है कि यह जीप दियारा के अखिलपुर से दानापुर आ रही थी. तभी अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गई. राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. इस मामले में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है, जो घटना के कारणों की जांच करेगी. आपदा प्रबंधन की टीम को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट पेश करना होगा.
यह भी पढ़ें- जर्जर हो चुका है दानापुर में बना पीपा पुल, वाहन के आने-जाने पर टूट जाता है लोहे का चादर
रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी जीप
सवारी जीप पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. इस दौरान किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला. बता दें कि गाड़ी में सवार लोग अकिलपुर से तिलक समारोह के तीसरे दिन परिवार के साथ दानापुर लौट रहे थे. तभी यह घटना घटी.
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों बाहर निकालने में जुट गई है. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के तुरंत बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा हो गई. लापता लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. चारों तरफ चीख-पूकार मच गई.