बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्रियों को कोरोना का खौफ नहीं, पटना एयरपोर्ट पर नियमाें की उड़ाई जा रही धज्जियां - People careless at Patna Airport

पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्यों से लौटने वाले बेपरवाह यात्री और उनके परिजनों ने चिंता बढ़ा दी है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा और एहतियात के उपाय किये गये हैं. बावजूद इसके लोग गाइडलाइन और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं है.

ो
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना नियमों की धज्जियां

By

Published : Apr 2, 2021, 1:42 PM IST

पटनाःकोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण ने जहां सरकार की नींद उड़ा दी है, वहीं गाइडलाइन और नियमों की अनदेखी करने वाली तस्वीरें सिर दर्द बढ़ा दी है. तस्वीरें पटना एयरपोर्टकी है, जहां महाराष्ट्र और पंजाब के शहरों से आने वाले यात्रियों को कोरोना का कोई खौफ नहीं है. हांलाकि एयरपोर्ट पर सुरक्षा और एहतियात के उपाय किये गये हैं. लेकिन बावजूद इसके लोग गाइडलाइन और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा: स्कूल खुलते ही कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के दिखे बच्चे

बिना मास्क के दिख रहे लोग
पुणे से पटना आये यात्री अर्जुन देव ने कहा कि लौटने के बाद उनका कोविड टेस्ट किया गया है. लेकिन एयरपोर्ट से बाहर की जो तस्वीरें हैं वो डराने वाली है. लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं है. लोगों को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंःदरभंगा में गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां, बिना मास्क के क्लास में नजर आए छात्र और शिक्षक

लोगों को किया जा रहा जागरूक
एयरपोर्ट ऑथोरिटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों और उनके परिजनों को जागरूक कर रहा है. लेकिन जो भी हो, ये तस्वीरें कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाली है.

पटना एयरपोर्ट पर यात्री.

ABOUT THE AUTHOR

...view details