पटना:बिहार के पटना एयरपोर्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों का सिलसिला जारी है. पटना एयरपोर्ट से अभी भी 52 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग पटना आ रहे हैं. ऐसे में यात्रियों की कोरोना जांच (Passengers Corona Test At Patna Airport) का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों का लगातार जांच किया जा रहा है. वहीं अन्य शहरों से जो यात्री बिना डबल डोज टीका या बिना 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर जांच का पहुंच रहे हैं उनका भी कोरोना जांच किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -बढ़ते संक्रमण को लेकर सख्ती, महाराष्ट्र-बंगाल से आ रहे यात्रियों का पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच
बात दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले यात्री भी पटना एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव (RTPCR test At Patna Airport) पाये जा रहे हैं. शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर भी 18 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं शनिवार की सुबह 3 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिसमें 2 यात्री मुंबई से पटना आये थे और 1 यात्री दिल्ली से पटना पहुंचे थे.