बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट से हिरासत में लिए गए AAP MLA के निजी सचिव, बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान मिला हथियार - ओखला से आप के विधायक अमानुल्लाह

पटना एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से हथियार बरामद किया गया है. यात्री के बारे में बताया जा रहा है कि वह दिल्ली के आप विधायक अमानुल्लाह (Delhi AAP MLA Amanullah) के निजी सचिव हैं.

passenger arrested with arms at patna airport
passenger arrested with arms at patna airport

By

Published : Sep 12, 2022, 11:54 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 12:17 PM IST

पटना:रविवार रात यानी11 सितंबर को रात 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से हथियार बरामद किया गया था. यात्री की पहचान नोमान अहमद उम्र 32 साल के रूप में हुई है. सीआईएसएफ और आईबी द्वारा विस्तृत जांच की गई तो पता चला कि नोमान अहमद दिल्ली के ओखला से आप के विधायक अमानुल्लाह के निजी सचिव ( Personal Secretary Of AAP MLA Detained In Patna) हैं.

पढ़ें- दुबई जाने की फिराक में था पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ गिरफ्तार युवक, पुलिस की जांच तेज

पटना एयरपोर्ट पर हथियार के साथ यात्री गिरफ्तार: सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली से आई स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर SG- 8390 में नोमान सफर कर रहे थे. उनके पास जो हथियार थे, उसका लाइसेंस भी था लेकिन लाइसेंस सिर्फ दिल्ली तक ही मान्य था. पटना एयरपोर्ट पर जब उनके बैगेज की स्कीनिंग हुई तो हथियार का पता चला. जिसके बाद सीआईएसएफ और आईबी ने मामले को लेकर पूछताछ शुरू की.

AAP MLA के निजी सचिव हैं नोमान अहमद: नोमान अहमद से पटना एयरपोर्ट पर लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई और लगभग रात को 11:00 बजे उन्हें एयरपोर्ट से बाहर लाया गया. उन्हें आगे की जांच और पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है. नोमान अहमद दिल्ली के एफ-245 ब्लॉक-एफ, अबू फजल एन्क्लेव साउथ- पूर्वी जिला के रहने वाले बताए जाते हैं.

Last Updated : Sep 12, 2022, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details