बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिना PASS के मॉर्निंग वॉक पर निकलना पड़ेगा भारी, इको पार्क के लिए लागू हुए नियम

कोरोना संक्रमण काल मे मॉर्निंग वॉक को फ्री रखा गया था. जिसके बाद पार्क में 500 से ज्यादा मॉर्निंग वॉकर्स पहुंच गए थे. इसे देखते हुए पास बनवाने की व्यवस्था की गई है.

Patna
Patna

By

Published : Jun 14, 2020, 2:34 PM IST

पटनाःअनलॉक 1 में राजधानी के सभी पार्क खोल दिए गए हैं. मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह 5:30 से 10 बजे तक सभी पार्क खुल रहे हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर मास्क पहनना, सैनिटाइजर ले जाना और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसके बावजूद इको पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स की भीड़ लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए पार्क प्रशासन ने बिना पास के एंट्री बंद कर दी है.

टिकट काउंटर पर उपलब्ध है फॉर्म
सोमवार से ईको पार्क में मॉर्निंग वॉकर्स को पास बनाकर ही एंट्री करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे लेकर रविवार से टिकट काउंटर पर फॉर्म उपलब्ध करवा दिया गया है. पास बनवाने वाले लोगों को अपनी एक फोटो, पहचान पत्र और एक महीने के लिए 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

टिकट काउंटर

500 से ज्यादा पहुंचे मॉर्निंग वॉकर्स
बता दें कि कोरोना संक्रमण काल मे मॉर्निंग वॉक को फ्री रखा गया था. जिसके बाद रविवार को पार्क में 500 से ज्यादा मॉर्निंग वॉकर्स पहुंच गए थे. इसे देखते हुए पास बनवाने की व्यवस्था की गई है. अब ईको पार्क शाम में 4 बजे से 7 बजे तक खुली रहती है. इस दौरान दर्शक टिकट कटा कर भ्रमण करते हैं. वहीं, 10 साल से नीचे और 65 साल से ऊपर की आयु के लोगों का पार्क में प्रवेश वर्जित है.

देखें रिपोर्ट

35 लोगों की मौत
बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राज्य में अबतक कोरोना के 6355 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 35 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. सरकार ने अनलॉक 1 के तहत धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट्स, मॉल और पार्क खोलने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसके लिए गाइडलाइन्स भी जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details