नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras ) ने बिहार समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा, सब को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. घर घर में शौचालय बनवाया गया. महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया, गांव-गांव तक सड़क बना, किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे डाले जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक कर के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, कोरोना संकट में मुफ्त वैक्सीन दिया जा रहा है. शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है. यह सब मोदी सरकार की उपलब्धि है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि इस देश के युवा और तेजी से तरक्की करें ताकि देश और मजबूत हो.
ये भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर तबके का विकास कर रही है, किसी की भी अनदेखी नहीं की जा रही. युवा, किसान, मजदूर, गरीब, महिलाएं, बच्चे सब के उम्मीदों पर केंद्र सरकार खरी उतर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज लाल किले से पीएम मोदी ( PM Modi ) का संदेश नए भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ पूरे देश को प्रेरणा देने वाला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयों छू रहा है, गरीब एवं वंचित वर्ग मुख्यधारा से जुड़कर गर्व की अनुभूति कर रहा है.
बता दें देश आज 75 वा स्वतंत्र दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. आठवीं बार देश को लाल किले से संबोधित किया. उन्होंने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में सब का प्रयास शब्द भी जोड़ दिया. उन्होंने 88 मिनट के संबोधन में कहा कि एकजुटता ही हमारी ताकत है, आतंकवाद और विस्तारवाद से भारत लड़ रहा है. धारा 370 को बदलने का फैसला ऐतिहासिक था. ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा दिया गया. PM ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की.
ये भी पढ़ें- गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा ऐलान, सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता हुआ 28 प्रतिशत
उन्होंने कहा कि जमीन पर विकास का संतुलन दिख रहा है. हेल्थ सेक्टर को मजबूत किया गया. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों तक सीधे स्वास्थ्य लाभ पहुंच रहा है. अपने सरकार के कामकाज के बारे में और विस्तार से बताया तथा भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की.