पटना:लोक जनशक्ति पार्टी(LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस(Pashupati Paras) ने पार्टी की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर की सभी कमिटियों और प्रकोष्ठ को भंग कर दिया है. इसके साथ ही नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी है.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने बुलाई LJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, रविवार को दिल्ली में होगा मंथन
पशुपति पारस ने अपनी नई टीम में तमाम सांसदों को जगह दी है. इसके अलावे उन करीबी नेताओं पर भी भरोसा जताया है, जिन्होंने चिराग पासवान (Chirag Paswan) से बगावत पर एलजेपी में टूट के बाद उनका साथ दिया. वहीं, कई पुराने चेहरों को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है.
नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य
- चौधरी महबूब अली कैसर (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- वीणा देवी (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- सुनीता शर्मा- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
- चंदन सिंह (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव
- प्रिंस राज (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव
- संजय सराफ- राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता
- रामजी सिंह- राष्ट्रीय महासचिव
- विनोद नागर- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रवक्ता
ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले पशुपति पारस- 'भतीजा तानाशाह हो जाए तो चाचा क्या करेगा'
सूरजभान सिंह को जगह नहीं मिली
एलजेपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में सभी सांसदों को जगह दी गई है. वहीं कई पुराने चेहरों पर फिर भरोसा किया गया है, लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव करवाने वाले कार्यकारी अध्यक्ष सूरजभान सिंह को फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. उनके भाई और नवादा से सांसद चंदन सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. पार्टी ने बताया कि एक सप्ताह में सभी कमेटियों का नए सिरे से गठन किया जाएगा.