नई दिल्ली/पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर एनडीए में दावेदारी का दौर जारी है. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने भी दो सीटों की मांग की है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने कहा कि 24 सीटों में से 2 सीटों पर हमलोग अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी के बड़े नेताओं के सामने हमने अपनी बात रखी है, उम्मीद करते हैं कि हाजीपुर के साथ-साथ एक अन्य सीट हमें जरूर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी CM का ऐलान- बिहार में 13 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव लड़ेगी BJP
आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से भी बात की है. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मैंने एक महीने पहले इस संदर्भ में बात की थी. उन्होंने कहा कि पिछली बार मुझे सुपौल, हाजीपुर, आरा और नवादा कुल चार सीटें मिली थीं, जिनमें सुपौल सीट पर हमारी पार्टी की जीत हुई थी. बाकी तीनों सीट पर हम लोग दूसरे नंबर पर रहे थे. हमने एक हाजीपुर सीट और दूसरी कोई भी एक सीट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह के लिए मांगी है.
"पिछली बार बिहार विधान परिषद चुनाव में हमारी पार्टी को चार सीटें दी गई थीं, जिनमें से सुपौल सीट पर हमारी प्रत्याशी जीतीं थीं. इस बार हमने अपनी पारंपरिक सीट हाजीपुर के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह के लिए कोई भी एक सीट मांगी है"- पशुपति पारस, अध्यक्ष, आरएलजेपी