बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, एयरपोर्ट से सीधे जाएंगे हाजीपुर - चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस पहली बार पटना आए हैं. पटना एयरपोर्ट से वे सीधे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए निकल जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पशुपति कुमार पारस
पशुपति कुमार पारस

By

Published : Aug 23, 2021, 8:11 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 1:53 PM IST

पटना: केंद्र की मोदी सरकार ( Modi government ) में मंत्री बनने के बाद पशुपति कुमार पारस ( Union Minister Pashupati Kumar Paras ) पहली बार आज पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां से वे धे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए निकल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: चिराग पासवान को लेकर नरम पड़े पशुपति पारस के तेवर, जानिए क्या है वजह..

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस के पटना आगमन को लेकर उनके समर्थकों में गजब का उत्साह दिख रहा है. कार्यकर्ताओं ने उनके जोरदार स्वागत की तैयारी की है. राजधानी की सभी मुख्य सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं और दर्जनों तोरण द्वार भी बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के 'ग्रैंड वेलकम' में पोस्टर से पटी राजधानी, दर्जनों तोरण द्वार भी तैयार

पशुपति कुमार पारस पटना एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर वीरचंद पटेल पथ होते हुए एलजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. ऐसे में बेली रोड से लेकर वीरचंद पटेल पथ तक सड़क के दोनों किनारे कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर लगाए हैं.

बता दें, इसके पहले दो बार पशुपति कुमार पारस का दौरा आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले उनका दौरा 20 अगस्त को प्रस्तावित था, मगर उस दिन सरकारी छुट्टी होने की वजह से इसे आगे बढ़ाकर 22 अगस्त को कर दिया गया. वहीं रविवार को रक्षाबंधन होने की स्थिति में पारस अब 23 अगस्त यानी कि आज दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेंगे.

ये भी पढ़ें: चिराग के 'घर' में घुसकर बोले RCP सिंह- 'जो बुझ गया, उसे क्या घेरना'

वहीं, केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पार्टी कार्यालय जाने के बाद सीधे अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए निकल जाएंगे. जहां वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे.

माना जा रहा है कि चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) गुट के सामने पारस गुट इसी बहाने शक्ति प्रदर्शन करेगा. यही वजह है कि तमाम बड़े नेताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारी उनके आगमन की तैयारी में जोरशोर से जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: Patna News: 27 अगस्त से आशीर्वाद यात्रा के आठवें चरण की शुरुआत करेंगे चिराग

बता दें कि राम विलास पासवान ( Ram vilas Paswan ) के निधन के बाद पशुपति ने 5 सांसदों के समर्थन से खुद को लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया था. इसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी शामिल कर लिया गया. उन्हें खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.

दूसरी तरफ चिराग पासवान अभी भी खुद को ही लोक जनशक्ति पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कर रहे हैं. चिराग इन दिनों लगातार आशीर्वाद यात्रा के बहाने बिहार का भ्रमण कर रहे हैं.

पशुपति कुमार पारस ने साल 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर हाजीपुर से 17वीं लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी के 5 सांसदों के साथ पारस ने बगावत कर दी थी. इससे पहले वे बिहार की नीतीश सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.

Last Updated : Aug 23, 2021, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details