नई दिल्ली/पटना: उपचुनाव को लेकर पार्टियां अपने जीत का दावा अभी से ठोक रही हैं. हाजीपुर से एलजेपी सांसद पशुपति पारस ने इसको लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पशुपति पारस ने कहा कि समस्तीपुर से प्रिंस राज 4 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेंगे. उनको टक्कर देने वाला अभी कोई नहीं है.
एलजेपी सांसद पशुपति पारस से खास बातचीत 'प्रिंस राज की होगी जीत'
ईटीवी भारत से बातचीत में एलजेपी सांसद पशुपति पारस ने बताया कि प्रिंस राज रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. वो काफी मेहनती भी हैं और जनता की सहानुभूति उनके साथ है. समस्तीपुर से कांग्रेस से अशोक राम के चुनाव लड़ने पर एलजेपी सांसद पशुपति पारस ने कहा कि अशोक राम कई बार रामचंद्र पासवान से लोकसभा चुनाव में हार चुके हैं. इसीलिए प्रिंस राज से भी उनका हारना तय है.
'समूचा विपक्ष बिखरा है'
पशुपति पारस ने कहा कि वह शुक्रवार से समस्तीपुर में रहेंगे और प्रचार-प्रसार में शामिल भी होंगे. उन्होंने एनडीए की जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि बिहार में एनडीए को टक्कर देने वाला कोई नहीं है. समूचा विपक्ष बिखरा हुआ है.
21 अक्टूबर को है चुनाव
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव होना है. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होने हैं. 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. पशुपति पारस ने कहा कि समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान एलजेपी से सांसद थे. वह काफी लोकप्रिय भी थे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने काफी काम किया था. बता दें कि रामचंद्र पासवान के निधन के बाद से यह सीट खाली थी. जिसको लेकर उपचुनाव हो रहा है.