बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics : पुस्तक विमोचन समारोह के जरिए सियासत, पशुपति पारस ने रचा चिराग के लिए चक्रव्यूह

हाजीपुर लोकसभा सीट को किसी भी कीमत पर हाथ से नहीं जाने देने के लिए पशुपति पारस ने चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया है. उन्होंने रामविलास पासवान के ऊपर लिखे पुस्तक का विमोचन कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान पशुपति पारस पासवान समाज को अपने पक्ष में गोलबंद करते दिखे. केंद्रीय मंत्री रामविलास अठावले भी पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 10:41 PM IST

रामविलास पासवान का राजनीतिक सफरनामा पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम

पटना : दिवंगत नेता 'रामविलास पासवान का राजनीतिक सफरनामा' पर लिखित पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान बिहार में जमकर सियासत हुई. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान के लिए चक्रव्यू रचना शुरू कर दिया है. बता दें कि पशुपति पारस केंद्र सरकार में मंत्री हैं और हाल के दिनों में चिराग पासवान ने भी एनडीए को औपचारिक रूप से शामिल कर लिया है. चाचा और भतीजे के बीच जुबानी जंग जारी है. चाचा ने भतीजे को मात देने के लिए चक्रव्यूह रचा, इसके लिए पुस्तक लोकार्पण समारोह के जरिए पशुपति पारस ने गोलबंदी की कोशिश भी शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'हाजीपुर से ही लड़ूंगा चुनाव', चिराग की दावेदारी पर भड़के पारस.. कहा- मैं NDA का विश्वासी सहयोगी


रामविलास पासवान पर लिखी पुस्तक का विमोचन : राजधानी पटना के विधान परिषद सभागार में 'रामविलास पासवान के राजनीतिक सफरनामा' पर पुस्तक लिखी गई थी. पुस्तक की रचना भाजपा के विधान पार्षद संजय पासवान और उनकी पुत्री आदिति ने की थी. लोकार्पण समारोह में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के अलावा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस भी शामिल हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पासवान समुदाय के बुद्धिजीवियों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान इस बात को लेकर नेताओं ने चिंतन किया कि पासवान समुदाय का नेता कौन होगा? कई वक्ताओं ने पशुपति पारस के पक्ष में आवाज बुलंद की, भाजपा नेता संजय पासवान ने भी पशुपति पारस के पक्ष में पुरजोर वकालत किया.


पशुपति पारस ने रचा चक्रव्यूह : आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और उनके भतीजे चिराग पासवान दोनों एनडीए का हिस्सा हैं. पासवान वोटर किन के साथ हैं इस बात को लेकर रस्साकशी भी चल रही है. चाचा ने शक्ति प्रदर्शन कर भतीजे को संकट में डालने की कोशिश की है. भाजपा नेता और विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा है कि हर जात का एक नेता होता है, जैसे राजपूत के नेता आनंद मोहन हैं, बनिया समुदाय के नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं. उसी तरीके से पासवान समुदाय के नेता पशुपति पारस हैं. हम लोग पशुपति पारस के साथ मजबूती से खड़े हैं और खड़े रहेंगे.


'रामविलास का मैं ही उत्तराधिकारी..' : केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा है कि रामविलास पासवान का उत्तराधिकारी मैं ही हूं. मैंने जितना रामविलास पासवान का सेवा किया है उतना किसी ने नहीं किया है. रामविलास पासवान ने भी उत्तराधिकारी मुझे नियुक्त किया था और मैं ही हाजीपुर से चुनाव लड़ा, रामविलास पासवान ने कहा था कि मुझे जितना भरोसा तुम पर है उतना भरोसा किसी पर नहीं है.

''रामविलास जी को 6 प्रधानमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से संबोधित करवाया. सेंट्रल हॉल में बाबा साहब की तस्वीर लगी, राजधानी एक्सप्रेस रामविलास पासवान की देन है. रेलवे में पूरे देश में 6 जोनल ऑफिस खोला, जिसमें हाजीपुर भी शामिल था. रामविलास जी मुझे ही अपना उत्तराधिकारी मानते थे. इसीलिए मुझे हाजीपुर से चुनाव लड़ाया''- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

रामविलास पासवान की उपलब्धियां : राम विलास पासवान ने मंडल कमीशन लागू करवाने का काम किया. हालांकि इससे फायदा लालू प्रसाद यादव को हुआ. ऊंची जाति को आरक्षण मिले इसकी वकालत भी रामविलास पासवान ने की थी. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि ''रामविलास पासवान से हमारे बहुत करीबी रिश्ते थे, हम लोगों ने दलितों के मुद्दे पर साथ में संघर्ष किया. रामविलास जी ने निजी क्षेत्र में आरक्षण की वकालत की थी. कई मौकों पर हम लोग साथ रहे और दलितों वंचितों के अधिकार की लड़ाई लड़ी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details