पटना :लोजपा (LJP) नेता व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) को ऑल इंडिया अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संगठन का मुख्य संरक्षक चुना गया है. लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की बुधवार को नई दिल्ली में इस संगठन के केन्द्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पशुपित कुमार पारस को मुख्य संरक्षक बनाने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : बोले पशुपति पारस- मैं ही हूं रामविलास पासवान का राजनीतिक उत्तराधिकारी
इस बैठक में भारतीय रेल के सभी जोन के संगठन के कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस बैठक के उपरान्त पशुपति कुमार पारस ने अपने नई दिल्ली आवास 18 राजेन्द्र प्रसाद रोड में संगठन के उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया. साथ ही सभी लोगों को उन्होंने विश्वास दिलाया कि दिवंगत रामविलास पासवान के हर अधूरे सपने को वे पूरा करेंगे
केंद्रीय मंत्री पशुपित पारस ने कहा कि भारतीय रेलवे में कार्यरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सभी कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने में हर संभव प्रयास करेंगे. वहीं इस अवसर पर घनश्याम कुमार दाहा को उक्त संगठन का संयोजक मनोनित किया गया.
ये भी पढ़ें : चिराग के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री पारस को दिखाए काले झंडे, गाड़ी पर फेंका मोबिल
वहीं, रेलवे केन्द्रीय कर्मचारी कार्यकारिणी की इस बैठक में मुकेश भासने, बिलासपुर छतीसगढ़ से राजेश नायक, पूना मंडल से दिनकर चिकाते, मुंबई मंडल से शैलेन्द्र पंडित, राष्ट्रीय विधि सलाहकार एडवोकेट सुमीत कुमार पाचखंडे सहित भारतीय रेलवे के सभी जोनों के पदाधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि बीते सोमवार को केंद्रीय मंत्री पशुपति पारसअपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे थे. जहां उनकों जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा था. बताया जा रहा है कि चिराग पासवान के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर मोबिल फेंका और काले झंडे भी दिखाए थे. यही नहीं पशुपति पारस के काफिले के सामने चिराग पासवान के समर्थन में नारे भी लगाए गये थे.