पटनाःलोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के चुनाव चिह्न को चुनाव आयोग के द्वारा फ्रीज किए जाने के फैसले के बाद चिराग गुट ने कई आरोप लगाए हैं. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने चिराग गुट के सारे आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि आयोग के फैसले को हम स्वीकार करते हैं.
इसे भी पढ़ें- LJP (चिराग गुट) का आरोप- नीतीश और पारस के इशारे पर चुनाव आयोग ने 'बंगला' किया जब्त
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि पार्टी के तमाम सांसद, नेता और कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. चुनाव आयोग ने तत्काल पार्टी के चुनाव चिह्न को फ्रीज किया है. आगे फैसला हमारे पक्ष में ही आएगा. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने बिहार विधानसभा के दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया.
पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर उपचुनाव होने हैं. इस चुनाव में हमारा पूरा समर्थन एनडीए को है. वहीं, चिराग पासवान के द्वारा उम्मीदवार उतारने के ऐलान पर उन्होंने कहा कि अब तो पार्टी का सिंबल जब्त हो गया है, अगर वे उम्मीदवार उतारते भी हैं तो वे निर्दलीय होंगे. और यह भी तय है कि इस चुनाव में उनके उम्मीदवारों को पांच सौ-हजार से ज्यादा वोट भी नहीं मिलेंगे.