बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पशुपति पारस ने मंत्रालय में झाड़ू लगाकर कहा- प्रधानमंत्री के सपने को करना है साकार - PM narendra modi

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने मंत्रालय परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का विजन देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगा.पढ़ें पूरी खबर..

Pashupati Kumar Paras news
Pashupati Kumar Paras news

By

Published : Oct 22, 2021, 5:55 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) चलाया. इस अभियान में मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. पारस ने झाड़ू थामकर मंत्रालय में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे समाप्त, निगम प्रशासन का दावा- टॉप 10 में रहेगा पटना

पशुपति पारस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को हकीकत में बदलने के लिए हम तत्पर हैं. स्वच्छ रहेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत की थीम पर हम काम कर रहे हैं. यह तो बस शुरुआत है. यह स्वच्छता अभियान सिर्फ मंत्रालय तक नहीं सीमित होगा, हम इसे अगले पड़ाव तक ले जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी का विजन ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगा. देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह ये भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान

पशुपति कुमार पारस ने कहा की महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू की थी और इसके सफल कार्यान्वयन के लिए भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की. नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरा देश इस अभियान के लिए जुड़ा और इसका असर शहरों में दिख भी रहा है.

यह भी पढ़ें- बेतियाः लावारिस हालत में बर्बाद हो रहे करोड़ों के चलंत शौचालय

बता दें मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान केंद्रीय मंत्री पारस ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय परिसर में साफ-सफाई कर, लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान के तहत किए गए कार्यों का जायजा भी लिया.

यह भी पढ़ें- 10 सबसे गंदे शहरों में 6 बिहार के, लालू, तेजस्वी, चिराग ने यूं कसा तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details