नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान (Swachh Bharat Abhiyan) चलाया. इस अभियान में मंत्रालय से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. पारस ने झाड़ू थामकर मंत्रालय में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण का सर्वे समाप्त, निगम प्रशासन का दावा- टॉप 10 में रहेगा पटना
पशुपति पारस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के विजन को हकीकत में बदलने के लिए हम तत्पर हैं. स्वच्छ रहेगा भारत तो स्वस्थ रहेगा भारत की थीम पर हम काम कर रहे हैं. यह तो बस शुरुआत है. यह स्वच्छता अभियान सिर्फ मंत्रालय तक नहीं सीमित होगा, हम इसे अगले पड़ाव तक ले जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी का विजन ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाएगा. देश ने स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से जो हासिल किया, वह ये भरोसा देता है कि हर भारतवासी अपने कर्तव्यों के लिए संवेदनशील है.
यह भी पढ़ें- दरभंगा नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए चलाया स्वच्छता अभियान