दिल्ली/पटना: केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने अपने संगठन (LJP) में बड़े बदलाव किए हैं. पारस ने 7 राज्यों में नए एलजेपी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. सभी नए प्रदेश अध्यक्षों की जिम्मेदारी आज से ही प्रभावी कर दी गई है.
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है. बिहार लोजपा (Bihar LJP) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सांसद प्रिंस राज को कमान सौंपी गई है. वहीं झारखंड की कमान पप्पू सिंह को दी गई है. ललित नारायण चौधरी उत्तर प्रदेश लोजपा का प्रतिनिधित्व करेंगे. महाराष्ट्र लोजपा अध्यक्ष के रूप में रवि गरुड़ को जिम्मेदारी दी गई है. उड़ीसा लोजपा को विरेंद्र कुमार वैंग संभालेंगे. रुपमकर को त्रिपुरा लोजपा की कमान सौंपी गई है, वहीं अमित नरेश राठी को दादर नागर एवं दमन दीव की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसे भी पढे़ं- चिराग का याचिका दायर करना असंवैधानिक, कोर्ट के फैसले का करता हूं स्वागत: पशुपति पारस