बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, हटाने की कर रहे मांग - BJP MLA Asha Sinha

दानापुर सगुना मोर के पास आज बीजेपी के कार्यकतायों ने सैकड़ो की संख्या में बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि दानापुर विधानसभा सीट से इसबार के चुनाव में पार्टी कोई नया उम्मीदवार उतारे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र कि जनता की भी सुने.

Patna
BJP विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

By

Published : Sep 11, 2020, 4:06 PM IST

Updated : Sep 11, 2020, 4:56 PM IST

पटना(दानापुर): प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसी बीच शुक्रवार को पटना जिले के दानापुर सगुना मोड़ के पास बीजेपी के कार्यकताओं ने स्थानीय बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. वहीं, प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के पूर्व दानापुर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने किया है.

BJP विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा

विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

बता दें कि आज दानापुर सगुना मोड़ के पास बीजेपी के कार्यकतायों ने सैकड़ो की संख्या में बीजेपी विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि दानापुर विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में पार्टी कोई नया उम्मीदवार उतारे, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्र कि जनता कि भी सुने.

विधायक पर काम ना करने का लगाया अरोप

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि विधायक आशा सिन्हा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र कि जनता के लिये कुछ काम नही किया है, जिस कारण इस बार विधायक आशा सिन्हा के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आशा सिन्हा को हटाओ और दानापुर को बचाओ का नारा भी लगाया है.

Last Updated : Sep 11, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details