बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं ने दी CM नीतीश को जन्मदिन की बधाई - Conference of JDU in Gandhi Maidan

कार्यकर्ता सम्मेलन में ढोल-बाजों के साथ लोग पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने सीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बिहार की धरती पर ऐसे सपूत पैदा होते रहने चाहिए. नीतीश कुमार ने बिहार को जन्नत बना दिया.

PATNA
PATNA

By

Published : Mar 1, 2020, 1:06 PM IST

पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नीतीश कुमार 1 मार्च को अपना 70वां जन्मदिन कार्यकर्ताओं के बीच पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बनांगे. उनके जन्मदिन के मौके पर जेडीयू का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किय गया है. इसमें शामिल होने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं. ढोल-बाजों के साथ गांधी मैदान पहुंच रहे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

पार्टी के विधायक और मंत्री अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान पहुंच रहे हैं. विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता इस सम्मेलन के माध्यम से नीतीश कुमार को यह बताना चाहते हैं कि पूरा बिहार आपके साथ हैं. 2020 में एक बार फिर से उनका मुख्यमंत्री बनना तय है. उनकी नेतृत्व वाली सरकार में बिहार लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

'पैदा होते रहना चाहिए ऐसे सपूत'
जेडीयू के विधान पार्षद ने कहा कि बिहार के कोनो-कोने से कार्यकर्ता इसमें भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. नीतीश कुमार को सभी समाज के लोगों का समर्थन प्राप्त है. हर जाति, धर्म और समुदाय के लिए सम्मेलन में शामिल होने के लिए गांधी मैदान पहुंच रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे सपूत बिहार की धरती पर पैदा होते रहने चाहिए. सीएम नीतीश ने इस धरती को जन्नत बना दिया.

'2020, फिर से नीतीश'
मिथिला से वहां की परंपरागत पाग पहन कर सम्मेलन में शामिल होने आईं महिलाओं ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाने के लिए हमलोग पटना आए हैं. उन्होंने कहा कि '2020, फिर से नीतीश.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details