पटना:आरएलएसपी का जेडीयू में विलय लगभग तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि आज ऐलान कर दिया जाएगा. दरअसल, पटना में उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता मेंराष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 2 दिवसीय बैठ हो रही है. बैठक के पहले दिन पार्टी के सभी जिला के जिला अध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारियों से कई मुद्दे पर राय ली गई है. विलय की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि कुछ दिन पहले ही आरएलएसपी के दो दर्जन नेताओं ने आरजेडी का दाम थाम लिया था. जिसके बाद नेताओं ने कहा था कि कुशवाहा नीतीश कुमार के संपर्क में हैं और पार्टी का विलय करना चाहते हैं.
रालोसपा के प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि हमारे पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारी आज बैठक में मौजूद थे. पार्टी में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि जदयू में विलय को लेकर भी चर्चा हुई है. लेकिन अभी इसको लेकर राष्ट्रीय परिषद को फैसला लेना है, जो कि कल होगा.