पटना:बीजेपी के स्तंभ और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनके निधन से बीजेपी में शोक की लहर है. इसे देखते हुए प्रदेश कार्यालय में पार्टी के झंडे को झुका दिया गया है.
अरुण जेटली के निधन से शोक की लहर, BJP मुख्यालय में झुका पार्टी का झंडा - Former Finance Minister Arun Jaitley
अरुण जेटली के निधन का समाचार जैसे ही बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय को मिली, वैसे ही कार्यालय में लगे झंडे को झुका दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बीजेपी नेताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है.
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अरुण जेटली के निधन का समाचार जैसे ही बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय को मिली, वैसे ही कार्यालय में लगे झंडे को झुका दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित बीजेपी नेताओं ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है.
अपूरणीय क्षति
मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने अरुण जेटली के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है. बता दें कि अरुण जेटली ने भारत सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निवर्हन किया. वे एक उत्कृष्ट न्यायविद भी थे. उन्होंने उच्च राजनीतिक मूल्यों और आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च शिखर को प्राप्त किया.