पटना: लॉकडाउन के दौरान हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह कोटा में पढ़ रही अपनी बेटी को वहां से बिहार ले आए. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब विधायक को कोटा आने-जाने के लिए पास जारी करने वाले अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. विपक्ष के बाद अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी ने भी उन पर कार्रवाई की मांग की है.
BJP विधायक पर JDU का हमला, कहा- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई होनी तय
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले हर खास से लेकर आम व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
हिसुआ विधायक पर कार्रवाई की मांग
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी से नवादा के हिसुआ विधायक अनिल कुमार सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले हर खास से लेकर आम व्यक्ति पर कानून कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह उच्च स्तरीय मामला है. इसलिए इसमें बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा हस्तक्षेप करना चाहिए. जदयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग की है.
'लॉकडाउन की मर्यादा का यूपी सरकार ने किया उल्लंघन'
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोटा में पढ़ रहे अपने बच्चों को बस से वापस बुलाने का फैसला किया और उन्हें लाने के लिए बसें भेजी. इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन की मर्यादा का उल्लंघन बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों को कोटा में ही रहने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसी बीच बीजेपी विधायक कोटा से अपने बेटी को लेकर बिहार आ गए. इसे लेकर सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाया गया है. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है.