पटना:कोरोना के कारण जब से लॉकडाउन शुरू हुआ तभी से पटना जंक्शन पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों के पार्किंग की सुविधा बंद कर दी गई थी, लेकिन अब इसे फिर से बहाल कर दिया गया है. पार्किंग की बहाली के साथ ही इसके एरिया में भी बदलाव किया गया है. पार्किंग की व्यवस्था अब महावीर मंदिर छोर की तरफ की गई है. इसके पहले पटना जंक्शन के एग्जिट गेट नंबर 2 के क्षेत्र के पास पार्किंग की व्यवस्था थी, जो कि अभी प्रतिबंधित है.
पटना जंक्शन पर बहाल की गई पार्किंग की सुविधा, पुराने कांट्रेक्टर्स के हाथों में जिम्मा
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी है और इस कारण यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है.
जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के बाद खोली गई पार्किंग
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ी है और इस कारण यात्रियों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. यात्रियों को जो गाड़ियां ड्राप करने आ रही है या फिर रिसीव करने आ रही हैं उनकी पार्किंग की समस्या हो रही थी. इस कारण पार्किंग की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी द्वारा लिमिटेड क्षेत्र में पार्किंग को पुनः खोलने की इजाजत दी गई है. पार्किंग को खोलने के लिए लोगों ने पटना जंक्शन में काफी कंप्लेन की थी, जिसे देखते हुए स्टेशन प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है.
पुराने कांट्रेक्टर को ही दिया गया है पार्किंग का ठेका
डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि पार्किंग के लिए जो पहले के कांट्रेक्टर थे और जिनका लाइसेंस जमा है, उन्हें ही पार्किंग की देख-रेख की इजाजत दी गई है. उन्होंने बताया कि पार्किंग की सुविधा फिर से शुरू करने को लेकर कांट्रेक्टर का सहमती भी लिया गया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय बाद पार्किंग की सुविधा फिर से बहाल हुई है, लेकिन अभी बी पार्किंग के लिए बीड नहीं निकाला गया है जो पूर्व के कांट्रेक्टर थे वही पार्किंग की व्यवस्था देख रहे हैं.