पटना: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. इस बीच बिहार के करीब एक हजार छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये सभी छात्र वहां पढ़ाई के लिए गए हुए थे. इन छात्रों के माता-पिता और परिवार वाले इस विवाद को लेकर काफी चिंतित हैं. यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार (Parents Requested Pm and Cm for Stucked son Shubham) लगा रहे हैं कि उनकी जान की रक्षा की जाए. वहीं पटना के मनेर का शुभम मिश्रा भी फंसा (shubham Stucked in ukraine) है. उनके माता-पिता काफी परेशान हैं. बेटे से व्हाट्सएप के सहारे ही बातचीत कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे MBBS छात्र शशिभूषण ने माता-पिता को भेजा ये VIDEO संदेश.. फिर भी घबरा रहे परिजन
मनरे नगर पंचायत के बरैया टोला निवासी राजेश कुमार मिश्र के पुत्र शुभम मिश्रा ने पिछले साल मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन के खरखीवा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में अपना एडमिशन करवाया था. इधर माहौल बिगड़ने के बाद शुभम एंबेसी में भी गया लेकिन एंबेसी से खास कोई सहयोग नहीं मिला और यहां परिवार वाले काफी परेशान हैं. अपने बेटे से व्हाटसएप के सहारे बातचीत कर रहे हैं. बेटे के वहां से वापस आने की कोई उम्मीद नहीं होने के कारण वे परेशान हैं. जिसके बाद परिवार के लोग एवं माता-पिता ने देश के पीएम मोदी एवं राज्य के सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगायी है.
वहां फंसे मेडिकल छात्र शुभम मिश्रा की मां सविता मिश्रा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने बेटे की सकुशल घर वापसी को लेकर गुहार लगा रही हैं. मां अपने बेटे को देखकर काफी निराश हो रही हैं. वीडियो कॉल के जरिए ही अपने बेटे से बात कर रही हैं.
शुभम मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा ने बताया कि जब से यह विवाद शुरू हुआ है, तब से हमें डर लगा रहता है कि कहीं कुछ अनहोनी ना हो जाए. कल न्यूज पर देखा कि एक स्कूल पर बम गिरा दिया गया है. इससे हम सभी लोग और डर चुके हैं. हमारी देश की सरकार और राज्य सरकार से मांग है कि यूक्रेन में फंसे हमारे बेटे शुभम को सुरक्षित वापस वतन लाने का कार्य करें. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो जाएगा. जब से यह विवाद हुआ है केवल व्हाट्सएप वीडियो कॉल और अन्य माध्यम से बेटे से बात हो रही है. बेटा भी काफी डरा और सहमा हुआ है. यहां तक कि यूक्रेन देश की एंबेसी ने भी हमारे बेटे की कोई खास मदद नहीं की है.
विभिन्न जिलों के छात्र फंसे : गौरतलब है कि यूक्रेन में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे पटना, पूर्णिया, दरभंगा, छपरा, आरा, बक्सर समेत कई जिलों के छात्र संकट में हैं. इसमें से कई छात्र यूक्रेन के ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. ये छात्र वतन वापसी करना चाह रहे हैं. पर इनके सामने परेशानी ये है कि यूक्रेन में एयर टिकट मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए अब ये गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जान की रक्षा एयरलिफ्ट कराकर करें, क्योकि यहां टिकट महंगा हो गया है.