पटनाःमंगलवार को पछुआ हवा ने अचानक रफ्तार पकड़ी. जिसके कारण राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया. जबकि अधिकतम तापमान में भी औसतन दो से 4 डिग्री की कमी हुई है. वहीं, ठंड के कारण स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने एक से पांच तक की कक्षाएं बंद करने की मांग की है.
मौसम में आए बदलाव के कारण पटना डीएम कुमार रवि ने बुधवार से सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश दिया है. बुधवार से सभी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे, जबकि दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलेंगी. वातावरण में कनकनी बढ़ने के कारण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि पांचवीं क्लास तक की स्कूल को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि छोटे बच्चे को इस मौसम में स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.