बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, अभिभावकों की मांग- रद्द हो कक्षा पांचवीं तक की क्लास - पटना डीएम कुमार रवि

पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी और तेज हवा के कारण मैदानी इलाकों में अचानक मौसम ठंडा हो गया है. पारा लगातार गिरता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी.

patna
अभिभावक

By

Published : Dec 18, 2019, 1:16 PM IST

पटनाःमंगलवार को पछुआ हवा ने अचानक रफ्तार पकड़ी. जिसके कारण राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ने लगी है. न्यूनतम तापमान 1 से 4 डिग्री तक नीचे लुढ़क गया. जबकि अधिकतम तापमान में भी औसतन दो से 4 डिग्री की कमी हुई है. वहीं, ठंड के कारण स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने एक से पांच तक की कक्षाएं बंद करने की मांग की है.

मौसम में आए बदलाव के कारण पटना डीएम कुमार रवि ने बुधवार से सभी स्कूलों के समय में बदलाव करने का निर्देश दिया है. बुधवार से सभी स्कूल सुबह 9 बजे खुलेंगे, जबकि दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं चलेंगी. वातावरण में कनकनी बढ़ने के कारण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अभिभावकों का कहना है कि पांचवीं क्लास तक की स्कूल को बंद कर देना चाहिए. क्योंकि छोटे बच्चे को इस मौसम में स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःगया पहुंचे CM नीतीश ने महाबोधि और विष्णुपद मन्दिर में की पूजा, मांगी विश्व शांति की दुआ

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी
मौसम का आलम ये है कि पारा लगातार लुढ़क रहा है. अधिकतम तापमान में भी तेजी से गिरावट हो रही है. बुधवार को सुबह 5 बजे से दिन से ही पछुआ हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. जिसके कारण राजधानी के लोग ठंड से बेहाल हैं. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिन तक ठंड से निजात नहीं मिलेगी. पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. तेज हवाएं दिल्ली-यूपी होते हुए बिहार में प्रवेश कर रही है. जिसके कारण मैदानी क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से शुष्क हो गया है और ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details