पटना: बिहार में डाक विभाग की पहल (Postal Department Initiative) से लोगों की जिंदगी और आसान होने जा रही है. देश और विदेश में पार्सल भेजने के लिए अब लोगो को डाकघर जाने की जरूरत नहीं है. अब घर पर ही बैठ कर ऑनलाइन पार्सल और स्पीड पोस्ट की बुकिंग कर सकते हैं. इसका भुगतान क्रेडिट और डेबिट कार्ड से डाक विभाग को ऑनलाइन किया जा सकेगा.
पढ़ें-6 वीं से 9 वीं तक के छात्र डाक विभाग से पा सकते हैं छात्रवृत्ति, जानें कैसे
ऑनलाइन भुगतान की होगी सुविधा: डाक विभाग की पहल के अंतर्गत घर के दिए पते से डाकिया पार्सल को लेकर बड़े डाकघरों तक पहुचाएंगे. पोस्टमास्टर जनरल की माने तो आने वाले समय में जिस तरह से डाक विभाग डिजिटल इंडिया के तहत आगे बढ़ा है लोगों को सहूलियत मिल रही है. इस कदम को आगे बढ़ाते हुए अभी बड़े ग्राहक जैसे कि व्यापारी, बिजनेसमैन, आम ग्राहकों के लिए सुविधा शुरू की जाएगी. लोग टिकट चार्ज या पार्सल का घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से पैसा भुगतान कर सकते हैं.