पटना:लोजपा (LJP) में दो फाड़ होने के बाद पशुपति पारस गुट (Pashupati Paras Group) लगातार पार्टी विस्तार करने में जुटा है. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज (Prince Raj) ने पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, मुख्य प्रवक्ता और प्रकोष्ठ अध्यक्षों का मनोनयन किया है.
ये भी पढ़ें-PM मोदी की सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे चिराग पासवान, जानें असली वजह
लोजपा बिहार के प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी करते हुए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के द्वारा बनाई गई प्रदेश कमिटी सशक्त्त, प्रभावशाली और पार्टी संविधान के नियमाकुल है.
प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के द्वारा प्रधान महासचिव केशव सिंह और वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम सह प्रवक्ता बनाया गया है. लोजपा उपाध्यक्ष ललन सिंह, मीना पासवान, संजीव रंजन उर्फ विद गुप्ता और विनय सिंह को बनाया गया है. कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा को बनाया गया है. मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल को बनाया गया है.
सलाउद्दीन खान, कोमल सिंह, महताब आलम को प्रवक्ता बनाया गया है. मीडिया प्रभारी ललन चन्द्रवंशी, सह मीडिया प्रभारी चन्दन कुमार और प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, विष्णु देव मंडला, दिग्विजय चौरसिया, चन्द्रिका राम, प्रदीप पासवान, अरसद अली लाडल्ये, नरेश पासवान, विजय पासवान और पुलिस राम को बनाया गया है.
प्रदेश महासचिव तपेश्वर पासवान, जावेद सिद्दीकी, नन्द किशोर केसरी, रामाशीष सिंह, अजय सिंह गगन झा, रामानन्द यादव, प्रमोद सिंह, जितेन्द्र कुशवाहा, जालिम पासवान, विजय सिंह, रंजीत कुमार को बनाया गया है. संगठन सचिव शिवनाथ पासवान, श्रवण चौधरी, राजीव दुबे, अजय मालाकार,उमा पासवान, मुंगेरी पासवान को बनाया गया है.
बिहार प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के प्रकोष्ठ अध्यक्षों की सूची में दलित सेना अम्बिका प्रसाद बीनू, युवा प्रकोष्ठ उपेन्द्र यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रवेज खान, महिला प्रकोष्ठ स्मिता कुमारी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ मिथिलेश निषाद, छात्र प्रकोष्ठ हिमांशु रंजन, तकनीकी प्रकोष्ठ निरंजन सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ सुमन, किसान प्रकोष्ठ चन्देश्वर राय, खेलकूद प्रकोष्ठ सुनील पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ रवि शंकर सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ पारस लाल गुप्ता को बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-रामविलास पासवान की विरासत की सियासत में उलझी बिहार की राजनीति
दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताया कि लोजपा के संस्थापक सदस्य दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय सदस्य रामचन्द्र पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि 21 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालय सहित पटना के प्रदेश कार्यालय में मनाई जाएगी.