पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान डरा धमकाकर वोट दिलाने वाले लोगों को और पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी करने वालों पर पटना पुलिस की पैनी निगाह है. इस पूरे मामले की जानकारी पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि सभी पोलिंग बूथ के आसपास के सभी बड़े भवनों पर पैरामिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की जाएगी.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 230 कुख्यात अपराधियों को जिला बदर किया गया है. वहीं 249 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट यानी सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इसी कड़ी में जेल में बंद 15 कुख्यात अपराधियों पर पटना पुलिस ने सीसीए लगाया है.
अपराधियों को किया गया जिला बदर
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 230 कुख्यात अपराधियों जिला बदर किया गया है. यह सभी अपराधी बिहार विधानसभा चुनाव में रहेंगे और प्रतिदिन उस जिले के स्थानीय थाने में हाजिरी लगाएंगे. वहीं उन्होंने बताया कि शांति भंग होने की आशंका को देखते हुए पटना जिले में 28 हजार संदिग्धों को धारा 107 के तहत पाबंद भी किया गया है. पांच हजार लोगों से बॉड भरवाए गए. बांड भरने वाले संदिग्ध लोगों ने शपथ पत्र देकर यह जानकारी दी है कि वह चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं करेंगे और ना ही किसी को डराएंगे और ना ही धमकाएंगे.