दरभंगाः30 अक्टूबर कोकुशेश्वरस्थान(Kusheshwarsthan) और मुंगेर के तारापुर (Tarapur) में 2 सीटों पर उपचुनाव (By Elections) होगा. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार चुनाव के पहले कुशेश्वरस्थान और तारापुर में अर्धसैनिक बलों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. दोनों जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकुशेश्वरस्थान में थमा चुनाव प्रचार, यहां समझिए दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबले का सियासी गणित
शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चुनाव आयोग से अर्धसैनिक बल की कंपनियों की मांग की गई थी. दोनों सीटों पर लगभग 32 अर्धसैनिक बल की कंपनियों की जरूरत है. लेकिन अर्धसैनिक बल की 25 कंपनियां ही बिहार को मिली हैं. बिहार विधानसभा के दोनों सीटों के उपचुनाव में सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी अर्धसैनिक बल और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के कंधे पर होगी.
एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि 25 अर्धसैनिक बल की कंपनियों के अलावा बाकी बचे बूथों पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की तैनाती की जाएगी. दरभंगा के कुशेश्वरस्थान की अपेक्षा मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट पर अर्धसैनिक बल की अधिक कंपनियां तैनात की जाएंगी. इसका मुख्य उद्देश है कि तारापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. नक्सलियों द्वारा चुनाव के दौरान बाधा ना पहुंच सके उसको लेकर सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा इंतजामों का खाका पुलिस मुख्यालय द्वारा तैयार कर लिया गया है.