पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों एरिया डोमिनेशन किया. भगवानगंज, कादिरगंज, धनरूआ के विभिन्न गांवों में लगातार सर्च अभियान और डोमिनेशन का कार्य चल रहा है.
पटना:मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों ने किया एरिया डोमिनेशन - मसौढ़ी में अर्द्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च
मसौढ़ी ग्रामीण इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों एरिया डोमिनेशन किया . चुनाव से पहले अर्द्धसैनिक बलों ने लगातार एरिया का डोमिनेशन किया जा रहा है.
![पटना:मसौढ़ी के ग्रामीण इलाकों में अर्द्धसैनिक बलों ने किया एरिया डोमिनेशन masaudhee naxalite area](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9123628-840-9123628-1602323661223.jpg)
अर्द्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च
प्रथम चरण के मतदान आगामी 28 अक्टूबर को है. जिसको लेकर मसौढ़ी के संवेदनशील इलाकों में एरिया का डोमिनेशन किया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन कोई भी अशांति न फैलाए. थाना स्तर पर जेल से छूटे वैसे संगीन मामलों के अपराधियों की सूची तैयार कर जिला बदर करने की तैयारी भी की जा रही है. गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील इलाकों में थाना स्तर पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं अर्द्धसैनिक बलों द्वारा लगातार सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया जा रहा है ताकि मतदान से पहले पुरा एरिया कवर हो सके.
अपराधियों की तलाश जारी
एरिया डोमिनेशन टीम को लीड कर रहे कमांडर महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि चुनाव से पहले अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है. अर्द्धसैनिक बलों द्वारा एरिया डोमिनेशन ऑपरेशन चलाया जा रहा हैं.