बिहार

bihar

पटना: चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च, एसडीओ रहे मौजूद

By

Published : Oct 24, 2020, 10:09 PM IST

पटना में चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसडीओ के साथ दानापुर थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे.

patna
अर्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च

पटना (दानापुर):आगामी विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को नगर में अर्द्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया. जिसका नेतृत्व एसडीओ विनोद दूहन और एएसपी विनित कुमार ने किया.

कई इलाकों का भ्रमण
नगर के सैनिक चौक से शुरू हुआ फ्लैग मार्च नगर के बस पड़ाव, बीबीगंज, थानापर, गोलापुर से मुख्य मार्ग होते हुए तकियापर, नासरीगंज, गोला रोड, बेलीरोड समेत विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. जिसमें दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा, रूपसपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानू, शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, समेत पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ की एक कंपनी और आरपीएफ के दो कंपनी बल शामिल थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि दुर्गापूजा और चुनाव के मद्देनजर फ्लैग मार्च किया गया है. शांतिपूर्ण दुर्गापूजा और चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया गया है. जिससे मतदाता भयमुक्त और शांतिपूर्वक अपना वोट दे सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details