बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 9 विधानसभा सीटों के लिए अर्धसैनिक बलों की 150 कंपनियां होंगी तैनात - patna

आगामी 3 नवंबर को पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर पटना पुलिस तैयार. 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए डेढ़ सौ अर्धसैनिक बल की कंपनी तैनाती की गई. विशेष रूप से चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान .

bihar election
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Oct 31, 2020, 4:06 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 17 जिले में 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है. दूसरे चरण में पटना जिले में 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होगा. जिसके लिए पटना पुलिस और जिला प्रशासन तैयारी में जुटी है. आगामी 3 नवंबर को पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर पटना पुलिस दिन में फ्लैग मार्च और रात में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा आईजी संजय सिंह सुरक्षा व्यवस्था और जवानों की तैनाती को लेकर लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

सशस्त्र बल के जवान भी रहेंगे तैनात
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक पटना में होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा जिले के सशस्त्र बल के जवान भी तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए विधानसभा को जोन सेक्टर और सुपर सेक्टर में बांटा गया है.

पुलिसकर्मियों के 24 घंटे की तैनाती
हर हाल में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय तैयार है. इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं पुलिस अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटे हैं. चुनाव सेल में पुलिसकर्मियों की 24 घंटे की तैनाती की गई है.

इंस्पेक्टर और पटना पुलिस के पदाधिकारियों की तैनाती
पुलिस मुख्यालय के अनुसार हर 10 बूथ पर एक सेक्टर और हर 3 सेक्टर पर एक सुपर सेक्टर बनाया गया है. इसी तरह से तीन सुपर सेक्टर पर 1 जोन 3 जून पर एक सुपर जॉन बनाया गया है. इंस्पेक्टर और पटना पुलिस के पदाधिकारियों की तैनाती की गई है.

150 अर्धसैनिक बल की कंपनियां पहुंची पटना
चुनाव में बाधा पहुंचाने वाले संदिग्धों की धरपकड़ के लिए बाइक दस्ता के साथ क्यूआरटी भी मुस्तैद रहेगी. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला में चुनाव संपन्न के लिए डेढ़ सौ अर्धसैनिक बल की कंपनियां पटना पहुंच गई है.

वाहन चेकिंग अभियान तेज
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पटना जिले के सभी थाना अंतर्गत होटल और ढाबों में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, साथ ही साथ पटना जिला और राजधानी पटना के प्रमुख चौक चौराहों पर विशेष रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details