पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव की तैयारियों को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां बिहार पहुंचने लगी हैैं. अलग-अलग जिलों में जरूरत के हिसाब से इनकी तैनाती की जा रही है.
जवान की 255 कंपनियां पहुंची
हालांकि, चुनाव के पहले की तैयारियों और एरिया डोमिनेशन के लिए 255 कंपनियों को चुनाव के पूर्व भेजा रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार, शुक्रवार से अर्धसैनिक बल की कंपनी बिहार पहुचने लगी है. राज्य के सभी जिलों में बिहार पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल की टुकड़ियों को लगाई जाएंगी. नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल की कंपनियों ज्यादा प्रतिनियुक्ति होगी.
बिहार पुलिस के 1 लाख 20 हजार जवान
बिहार पुलिस के 1 लाख 20 हजार के अलावा अर्धसैनिक बल की 300 कंपनियां चुनाव की तैयारियों में लगाई जाएंगी. बता दें कि चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित इलाकों में प्रथम चरण में ही मतदान कराने की कोशिश की है. प्रथम चरण में 16 जिला भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद गया, नवादा और जमुई जिले के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इनमें से भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, गया नवादा, लखीसराय, मुंगेर एवं जमुई जिले के करीब दो दर्जन विधानसभा क्षेत्र अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं.
जिलों को आवंटित कंपनियां
बिहार में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां पहले से मौजूद हैं. करीब तीन सौ कंपनियां चुनाव पूर्व तैयारियों में लगाई जाएंगी. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार, चुनाव पूर्व तैयारियों के लिए पटना जिला को 12 कंपनियां, नालंदा को 6, भोजपुर को 5, बक्सर को चार, भभुआ को 5, रोहतास को 9, नवादा को 9, जहानाबाद को 4, औरंगाबाद को 12, अरवल को 4, वैशाली को 8, मुजफ्फरपुर को 11, सीतामढ़ी 8, शिवहर को 4, सारण को 8, सिवान को 5, गोपालगंज को 5, बेतिया को 5, मोतिहारी को 7, बगहा को 3 जरूरत पड़ने पर और कंपनियां भेजी जाएंगी.
वहीं, भागलपुर को 8, नवगछिया को 3, मुंगेर को 9, खगड़िया को चार, जमुई को 12, लखीसराय को 6, शेखपुरा को दो, बेगूसराय को 3, दरभंगा को पांच, मधुबनी को चार, समस्तीपुर को 3, पूर्णिया को पांच, किशनगंज को चार, कटिहार को चार, अररिया तीन, सहरसा को चार, मधेपुरा को 4, सुपौल को दो और गया जिला को फिलहाल 14 कंपनियां आवंटित की गई है. जरूरत के हिसाब से और कंपनियों को इन जिलों में भेजी जाएगी.