पटनाःनियमित बहाली के मांग को लेकर पैरामेडिकल छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास पर प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि वह सरकारी मेडिकल कॉलेज से पैरामेडिकल, लैब टेक्नीशियन और ओटी असिस्टेंट का कोर्स पास आउट हैं. लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिली है.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि 2014 से अब तक नियुक्ति नहीं की गई है. नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार हम लोग स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है. यही कारण है कि आज आवास पर आकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
'हम लोगों को ठगा जा रहा है'
पैरामेडिकल उत्तीर्ण छात्र सौरभ आनंद का साफ-साफ कहना था कि स्वास्थ्य मंत्री ने लगातार हम लोगों को मिलने का समय दिया. लेकिन आज तक मुलाकात नहीं हो पाई है. आज भी सुबह 9:00 बजे मुलाकात के लिए बुलाया गया था लेकिन फिर कहा जा रहा है कि कल रात 9:00 बजे मुलाकात होगी. निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं हम लोगों को ठगा जा रहा है. हम चाहते हैं कि हम लोगों का नियमित बहाली की जाए.