पटना: राजधानी पटना में खेतों में धान की कटाई (Paddy harvesting in Patna) हो चुकी है और रबी की बुवाई का मौसम चल रहा है. ऐसे में कृषि विभाग के सचिव के निर्देशानुसार पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. जिस के दरमियान नुक्कड़ नाटक का मंचन कर किसानों को खेतों में पराली नहीं जलाने, फसल अवशेष जलाने से संबंधित हानियों को किसानों के बीच बताया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न फसलों के उत्पादकता और उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच उर्वरक का प्रयोग, समय से फसल बुवाई, कीटनाशक से बीज उपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण और कई तरह की जानकारियां दी जा रही है.
पढ़ें-पटना के गांव में किसान पाठशाला, खेतों में पराली नहीं जलाने का दिलाया संकल्प
किसान चौपाल रबी 2022 का आयोजन: मसौढी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इन दिनों किसान चौपाल रबी 2022 का आयोजन किया जा रहा है. विभिन्न पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के जरिए किसानों के बीच उन्हें खेतों में पराली नहीं जलाने, पराली जलाने से होने वाली हानियों के बारे में मुख्य तौर पर बताया जा रहा है. उन्हें नुक्कड़ नाटक के जरिए मिट्टी और उपलब्ध संसाधन के अनुसार फसल विशेष एक्टिविटी का चयन कर खेती करने के वैज्ञानिक तरीकों के बारे में बताया जा रहा है. बागवानी फसलों विशेषकर सब्जियों की जैविक उत्पादन पर उन्हें प्रशिक्षण कैसे दिया जाएगा उसके बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा कृषक हित समूह और खाद सुरक्षा समूह का निर्माण और आत्मा के माध्यम से उसका निबंधन और किसान उत्पादक संगठन का निर्माण कर अधिक उत्पादन के बारे में बताया गया ताकि किसान पारंपरिक खेती से हटकर आत्मनिर्भर बन सकें. इसके अलावा अधिक से अधिक महिलाओं की सहभागिता भी की जा रही है.
भैंसवां पंचायत में रबी किसान चौपाल: कृषि विभाग के निर्देश पर पंचायत में गांव-गांव किसान चौपाल लगाकर किसानों को पराली नहीं जलाने और सरकार के विभिन्न कार्यक्रम के बारे में उन्हें जागरूक किया जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षित भी किया जा रहा है कि अपने खेतों में कैसे उत्पादन को बढ़ाएं और पारंपरिक खेती से हटकर अपनी खेती को कैसे सफल बनाकर आत्मनिर्भर बने. मसौढ़ी के भैंसवां पंचायत में रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड कृषि कार्यालय के पदाधिकारी शामिल रहे.
पढ़ें-मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पराली को लेकर सभी डीएम को सख्त कार्रवाई करने का दिया निर्देश