बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नर्सिंग छात्राओं ने CM सचिवालय के पास किया प्रदर्शन, पुलिस के साथ नोकझोंक

सीएम सचिवालय के समक्ष हंगामा कर रहीं लड़कियां नर्सिंग की छात्राएं हैं. इनके फाइनल ईयर की परीक्षा 2019 में ही हो गई, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया. ऐसे में छात्राएं 4000 एएनएम की बहाली में शामिल नहीं हो सकतीं हैं. इनकी मांग है कि रिजल्ट आने तक बहाली रोकी जाए.

Para medical students created ruckus
पारा मेडिकल की छात्राओं का हंगामा.

By

Published : Jan 19, 2021, 5:20 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:41 PM IST

पटना: पारा मेडिकल की छात्राओं ने मंगलवार को पटना के प्रतिबंधित क्षेत्र मुख्यमंत्री आवास के पास जमकर हंगामा किया. दर्जनों की संख्या में पहुंची छात्राओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ वादाखिलाफी कर रही है. बिहार में 4000 से ज्यादा एएनएम की बहाली के लिए वैकेंसी निकला हुआ है. हमारी संख्या मात्र 12 सौ है, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है.

2019 में हो गई फाइनल ईयर की परीक्षा, न आया रिजल्ट
सीएम सचिवालय के समक्ष हंगामा कर रहीं लड़कियां नर्सिंग की छात्राएं हैं. इनके फाइनल ईयर की परीक्षा 2019 में ही हो गई, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं आया. ऐसे में छात्राएं 4000 एएनएम की बहाली में शामिल नहीं हो सकतीं हैं. इसी को लेकर छात्राएं मुख्यमंत्री संवाद के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाह रहीं थी, लेकिन पुलिस ने रोक दिया.

सीएम सचिवालय के सामने हंगामा कर रहीं नर्सिंग की छात्राएं.

इसके बाद छात्राओं का गुस्सा भड़क गया. हंगामा कर रहीं छात्राओं ने कहा कि सेशन लेट होने में उनकी कोई गलती नहीं है लेकिन अगर वैकेंसी के पहले रिजल्ट नहीं आता है तो दूसरे राज्यों की लड़कियां आवेदन करेंगी और उन्हें नौकरी मिल जाएगी. बिहार की लड़कियां जॉब से वंचित रह जाएंगी. ऐसे में मुख्यमंत्री से अपील है कि हमारा रिजल्ट आने तक वैकेंसी को रोका जाए.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details