बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: SSC पर प्रयोगशाला प्रावैधिकी की नियुक्ति में धांधली का आरोप, किया गया पुतला दहन - प्रयोगशाला प्रावैधिकी की नियुक्ति

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ एवं पारा मेडिकल संघ ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.

Patna
Patna

By

Published : Aug 14, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 10:45 PM IST

पटना: बिहार राज्य एड्स नियंत्रण कर्मचारी संघ एवं पारा मेडिकल संघ ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग पर धांधली का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही आयोग के अध्यक्ष का पुतला दहन किया. संघ के अध्यक्ष रण विजय कुमार ने बताया कि प्रयोगशाला प्रावैधिकी के 1,772 पदों के नियमित नियुक्ति में बीएसएससी धांधली कर रहा है.

देखें रिपोर्ट

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नियमावली 2019 के प्रावधानों के खिलाफ बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दूसरे राज्य का डिग्री बताकर 634 पद के अभ्यर्थियों को मनमाने ढंग से नियुक्ति से वंचित कर दिया है. जो सरासर गलत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद इस मामले पर संज्ञान लें और जल्द कार्रवाई करें.

नियुक्ति की गारंटी ले सरकार
उन्होने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि साक्षात्कार की प्रक्रिया से वंचित कर दिए गए 634 अभ्यर्थियों को भी शामिल करके नियुक्ति की प्रक्रिया संपन्न कराने का तत्काल आदेश जारी करें. साथ ही इन सभी की नियुक्ति की गारंटी भी सरकार ले.

Last Updated : Aug 20, 2020, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details