पटना:उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शुक्रवार की शाम अपने दल के सैकड़ों समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस मंदिर स्थित जाप कार्यालय से निकलकर आयकर गोलंबर तक गई. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पप्पू समर्थकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका. हालांकि इस दौरान जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष के साथ मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया.
पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग
इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी की सरकार को अपराधियों और माफियाओं की सरकार बताया. पप्पू यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद अपराधियों और माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. सत्ता पक्ष के नेताओं के संरक्षण में यूपी के अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं और वहां के स्थानीय नेता अपराधियों और माफियाओं को खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं.
यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम योगी निरंकुश होकर काम कर रहे हैं, जिस प्रकार विपक्ष, मीडिया और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. इससे साफ है कि यह यूपी में तानाशाही राज कायम हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार सीएम योगी को बर्खास्त कर यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू करे. लापरवाही और दुर्व्यवहार करने वाले प्रशासनिक अधिकारी निलंबित किए जाए.