बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाथरस मामले को लेकर पप्पू यादव ने निकाला मशाल जुलूस, कोतवाली थाने में मामला दर्ज - हाथरस मामले को लेकर मशाल जुलूस

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी क्रम में बिहार के मसौढी में भीम आर्मी और जाप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान जाप नेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका और इस्तीफे की मांग की.

etv bharat
हाथरस मामले को लेकर मशाल जुलूस.

By

Published : Oct 3, 2020, 10:27 AM IST

पटना:उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने शुक्रवार की शाम अपने दल के सैकड़ों समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला. यह मशाल जुलूस मंदिर स्थित जाप कार्यालय से निकलकर आयकर गोलंबर तक गई. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पप्पू समर्थकों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका. हालांकि इस दौरान जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष के साथ मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता का जमकर उल्लंघन किया.

पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग
इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी की सरकार को अपराधियों और माफियाओं की सरकार बताया. पप्पू यादव ने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद अपराधियों और माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. सत्ता पक्ष के नेताओं के संरक्षण में यूपी के अपराधी खुलेआम अपराध कर रहे हैं और वहां के स्थानीय नेता अपराधियों और माफियाओं को खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं.

हाथरस मामले को लेकर मशाल जुलूस.

यूपी में लगे राष्ट्रपति शासन
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीएम योगी निरंकुश होकर काम कर रहे हैं, जिस प्रकार विपक्ष, मीडिया और जनता की आवाज को दबाया जा रहा है. इससे साफ है कि यह यूपी में तानाशाही राज कायम हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार सीएम योगी को बर्खास्त कर यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू करे. लापरवाही और दुर्व्यवहार करने वाले प्रशासनिक अधिकारी निलंबित किए जाए.

भीम आर्मी ने भी खोला मोर्चा
हाथरस में हुई घटना को लेकर मसौढी में भीम आर्मी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज दुसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया. इस शर्मनाक घटना के विरोध में भारत कि बेटियों के लिए न्याय की मांग को लेकर भीम आर्मी ने यूपी सरकार में जंगलराज होने की बात कही.

प्रधानमंत्री को तोड़नी होगी चुप्पी
आंदोलनकारियों ने कहा की प्रधानमंत्री कहते हैं कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो, चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते हैं, वो नारा देते हैं बेटी पढाओ, बेटी बचाओ. जिस उतर प्रदेश से चुनकर सदन में गये हैं उसी प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हैवानियत होती है तो चुप बैठे हैं. यह चुप्पी तोड़ना होगा, जबाब देना होगा.

इधर, हाथरस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस निकालना जनाधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव को महंगा पड़ गया है. बिना अनुमति के जुलूस निकालने के मामले में दंडाधिकारी सदर अमरेंद्र प्रताप सिंह की ओर से कोतवाली में जाप अध्यक्ष पप्पू व प्रेमचंद सिंह के साथ 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details