पटना:जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव को उन्हीं के घर में एक बार फिर से नजरबंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद उनके पटना स्थित मंदिरी आवास पर पहुंची पुलिस की टीम ने उन्हें नजरबंद रहने के आदेश दिए. जिसके बाद से वो अपने घर पर ही हैं.
बता दें कि पप्पू यादव शुक्रवार को पटना सिटी के खैमका में आयोजित एनआरसी और सीएए के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले थे. इस बात की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में पप्पू यादव को हाउस अरेस्ट कर दिया.
'आवाज दबाने का प्रयास कर रही है सरकार'
इस दौरान पप्पू यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे बार-बार नजरबंद क्यों किया जा रहा है. अगर बिहार सरकार को मुझसे इतना ही डर है तो वह सीधे मुझे राज्य से बाहर निकाल दे या मरवा दे. पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनहित और देश के मुद्दे पर जब वह आवाज उठा रहे हैं तो उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. इसीलिए उन्हें दोबारा हाउस अरेस्ट किया गया है.
जाप संरक्षक पप्पू यादव से खास बातचीत 'डेमोक्रेसी को समाप्त करना चाहती है सरकार'
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि सरकार उन्हें एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर आयोजित जनसभा में जाने से रोकती है. लगता है कि हम भारत के नागरिक नहीं है. सरकार डेमोक्रेसी को समाप्त करना चाहती है. साथ ही पप्पू यादव ने राज्य सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक आदेश जारी कर दे कि पप्पू यादव अब किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते, तो हम ऐसा नहीं करेंगे.