पटना:जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षपप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस संक्रमण काल के दौरान लोगों की जान बचाने की गुहार लगाई है. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा 'जब तक यह संकट का दौर है. तब तक राज्य के सभी जांच केंद्रों को सरकारी नियंत्रण में ले लिया जाए और सालाना 3 लाख से कम आमदनी वाले व्यक्तियों को निशुल्क जांच कराने की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाए.
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा अस्पतालों में इन दिनों अफरा-तफरी मची हुई है. ब्लैक से व्हाइट फंगस ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में सही जांच और समय रहते बीमारी का पता लगाना बेहद जरूरी हो गया है.