पटनाः बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Tarapur) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि तारापुर सीट से जाप का कोई उम्मीदवार नहीं होगा. इस सीट पर कांग्रेस (Congress) जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे वो समर्थन देंगे.
इसे भी पढ़ें- महागठबंधन में 'फ्रेंडली वॉर' शुरू.. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार
"राहुल गांधी से हमारी बात हुई है. हमें राहुल गांधी से बात करने के लिए बुलाया है. बिहार के जो अभी हालात हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष साथ मिलकर जिस तरह से नफरत के आधार पर उत्तर प्रदेश, मणिपुर और असम की तरह बांटना चाहती है. इस स्थिति में अगर कांग्रेस अपनी भूमिका में आती है तो हम पूरा समर्थन देंगे. फिलहाल बुधवार को हम पार्टी की कोर कमिटी की बैठक करेंगे. बैठक के बाद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी से मिलकर तय करेंगे कि बिहार में किस भूमिका में रहना है. तारापुर में कांग्रेस जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे हम समर्थन देंगे."-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो