बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जेल से निलकने के बाद पप्पू यादव हुए एक्टिव, पीड़ित परिवार से मिलने के लिए आज आएंगे हाजीपुर - minor girl body found in Samastipur

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जेल से निकलने के बाद एक बार फिर से नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गए हैं. वैशाली छात्रा हत्याकांड को लेकर आज पप्पू यादव हाजीपुर पहुंचेंगे. यहां वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Pappu Yadav will reach to meet family of victims of Vaishali student murder case
Pappu Yadav will reach to meet family of victims of Vaishali student murder case

By

Published : Oct 5, 2021, 10:00 AM IST

पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( JAP Chief Pappu Yadav ) को 32 साल पुराने अपहरण केस में मधेपुरा कोर्ट ने सोमवार को बरी कर दिया. ऐसे में एक फिर से पप्पू यादव अपने पुराने रंग में दिखने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव आज यानी मंगलवार को बिहार के हाजीपुर आएंगे. यहां बीते दिनों नाबालिग छात्रा की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है. पप्पू यादव आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें -साइकिल से कोचिंग गई बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका... सड़क पर उतरे लोग

दरअसल, 14 सितंबर की सुबह महनार के करनौती गांव से एक नाबालिग छात्रा अपने पिता के कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह रास्ते से ही गायब हो गई. जिसके बाद से परिवार वाले उसकी लगातार तलाश में लगे थे. घटना की सूचना महनार थाना की पुलिस को भी दी गई थी. इसी बीच 15 सितंबर दिन बुधवार की सुबह किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में गांव के ही सुनसान इलाके से मिला था.

इस वारदात के बाद लोगों ने जबरदस्त विरोध किया. समस्तीपुर के मोरवा में काफी संख्या में लोगों ने किशोरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में छात्रों और परिजनों ने हिस्सा लिया था. वहीं, वैशाली में जंदाहा एनएच-322 (NH 322) को सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने करीब सात घंटे जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. इस दौरान लोग मुख्यमंत्री (CM Nitish kumar) को बुलाने और किशोरी के पिता के आवेदन पर कार्रवाई की मांग की थी.

यह भी पढ़ें -वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच'

वहीं, घटना के एक सप्ताह के अंदर इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया था. इस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही पुलिस ने वारदात वाली जगह से छात्रा का स्कूल बैग और साइकिल भी बरामद किया था. वहीं, इस मामले में छात्रा के पिता ने दुष्कर्म ( Rape In Vaishali ) के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आवेदन दिया था. लेकिन पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई थी. ऐसे में पप्पू यादव इस मामले में और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर वे सरकार पर फिर हमला बोल सकते हैं.

जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव पिंटू यादव ने बताया कि 'सत्ताधारी सरकार ने साजिश के तहत हमारे नेता पप्पू यादव को जेल भेजा था, लेकिन सबूत नहीं मिला और कोर्ट ने उनको बरी कर दिया. हमारे नेता जनता के बीच रहेंगे. यह पूरा प्रदेश जानता है कि पप्पू यादव हमेशा गरीब, वंचित और शोषित के उत्पीड़न में हमेशा खड़े रहने वाले हैं. इसी बीच जेल से छूटने के बाद वो करनौती में हुई छात्रा की हत्या मामले में उसके परिजनों से मुलाकात करेंगे.'

यह भी पढ़ें -

32 साल पुराने अपहरण मामले में पप्पू यादव रिहा होने पर हुए भावुक, कहा- जेल में मुझे मारने की थी साजिश

लखीमपुर की घटना पर पप्पू यादव ने पूछा- क्या हम हिटलर से भी क्रूर शासक के राज में आ गए हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details