पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ( JAP Chief Pappu Yadav ) को 32 साल पुराने अपहरण केस में मधेपुरा कोर्ट ने सोमवार को बरी कर दिया. ऐसे में एक फिर से पप्पू यादव अपने पुराने रंग में दिखने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव आज यानी मंगलवार को बिहार के हाजीपुर आएंगे. यहां बीते दिनों नाबालिग छात्रा की हत्या के बाद से बवाल मचा हुआ है. पप्पू यादव आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें -साइकिल से कोचिंग गई बच्ची की मिली लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका... सड़क पर उतरे लोग
दरअसल, 14 सितंबर की सुबह महनार के करनौती गांव से एक नाबालिग छात्रा अपने पिता के कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह रास्ते से ही गायब हो गई. जिसके बाद से परिवार वाले उसकी लगातार तलाश में लगे थे. घटना की सूचना महनार थाना की पुलिस को भी दी गई थी. इसी बीच 15 सितंबर दिन बुधवार की सुबह किशोरी का शव अर्धनग्न अवस्था में गांव के ही सुनसान इलाके से मिला था.
इस वारदात के बाद लोगों ने जबरदस्त विरोध किया. समस्तीपुर के मोरवा में काफी संख्या में लोगों ने किशोरी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था. इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में छात्रों और परिजनों ने हिस्सा लिया था. वहीं, वैशाली में जंदाहा एनएच-322 (NH 322) को सैकड़ों आक्रोशित लोगों ने करीब सात घंटे जाम कर विरोध प्रर्दशन किया. इस दौरान लोग मुख्यमंत्री (CM Nitish kumar) को बुलाने और किशोरी के पिता के आवेदन पर कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ें -वैशाली छात्रा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं, परिजन बोले- 'रिपोर्ट गलत, CBI से हो जांच'