पटना: राजधानी स्थित अपने आवास पर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर राज्य सरकार को जमकर कोसा. पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने 2005 में कानून बनाया था और कहा था कि हर झुग्गी झोपड़ी को खाली कराकर, वहां पर चार मंजिला इमारत में वन बीएचके मकान बनाएंगे. जिन्हें झुग्गी झोपड़ी वालों को दिया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई भी मकान गरीबों को अलॉट नहीं हुआ है.
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में, जब डेंगू फैलता है तो सरकार के मंत्री कहते हैं कि ठंडा का मौसम आएगा तो डेंगू ठीक हो जाएगा. चमकी बुखार के वक्त कहते हैं कि गर्मी का मौसम खत्म होगा, तो चमकी खत्म हो जाएगा. जलजमाव के लिए हथिया नक्षत्र को जिम्मेदार मानते हैं. ऐसे जनता को भगवान के भरोसे छोड़ने वाली सरकार को सत्ता में एक भी दिन बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को दोबारा से मैंडेट लेने की कोशिश करनी चाहिए थी.
पप्पू यादव ने कहा कि यह घोटाले की सरकार है और नालों के नाम पर भी जमकर पैसे की उगाही की गई, जिसका परिणाम पटना वासियों ने कुछ दिनों पहले हाल ही में भुगता है. उन्होंने कहा कि सभी स्ट्रीट वेंडर को जगह मुहैया कराए जाने की बात कही जा रही थी और वेंडिंग जोन पर काम भी लगा. लेकिन अब कानून की तरफ से फिर से अड़ंगा लग गया है. वेंडिंग जोन पर निर्माण कार्य बंद है और इससे पूर्व कई जगहों से वेंडर्स को हटा दिया गया है.
असली जिम्मेदार मॉल और मकान वाले- पप्पू यादव
पूर्व सांसद ने कहा कि पटना जिला प्रशासन पटना में हुए जलजमाव के लिए झुग्गी झोपड़ी को जिम्मेवार मान रहा है और उन्हें जबरन खाली करा रहा हैं. लेकिन इसके असल जिम्मेदार वह लोग हैं, जो नालों पर अपना मकान और मॉल बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग नेता और अधिकारी हैं इसलिए इनके मकानों को नहीं छुआ जा रहा है. गरीब स्लम वासियों की जगह को खाली कराया जा रहा है. 2009 में सरकार की एक एजेंसी ने रिपोर्ट दी थी कि पटना की ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुके हैं और मशीनें खराब है. लगातार बारिश अगर हुई तो पटना में बरसाती पानी से ही बाढ़ आ सकता है, जो इस बार देखने को भी मिला.
ऊंट के मुंह में जीरा- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य है फिर भी यहां पर बिजली बिल सबसे ज्यादा है. यहां पर जमीन का रजिस्ट्री फीस भी सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि यहां किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है और वह अब यह आवाज उठाएंगे की सुविधा नहीं तो टैक्स नहीं. पप्पू यादव ने कहा कि जलजमाव से पटना वासियों को काफी नुकसान हुआ और उनकी मांग है कि हर गरीब, अमीर हर वर्ग के लोगों का नुकसान हुआ है इसलिए उन्हें उनका उचित मुआवजा मिले. सरकार ने जो 6 हजार रुपये देने की घोषणा की है, वो ऊंट के मुंह में जीरा जैसी है.
'करेंगे जनक्रांति महासंग्राम मार्च'
जाप संरक्षक नेकहा कि राज्य सरकार द्वारा झुग्गी झोपड़ी को उजाड़े जाने और जमीन देने के वायदे से मुकर जाने, वेंडर्स को अभी तक वेंडिंग जोन मुहैया नहीं कराए जाने, और जलजमाव के दोषियों को अभी तक सजा नहीं दिए जाने के विरोध में जन अधिकार पार्टी पटना के लोगों के साथ सड़कों पर उतरेगी. पप्पू यादव ने कहा कि आगामी 24 नवंबर को राजेंद्र नगर से राजभवन तक पटना की आम जनता के साथ जन अधिकार पार्टी जनक्रांति महासंग्राम मार्च निकालेगी और राज्यपाल को राज्य की हालातों की जानकारी देगी.