पटना: जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने कोविड मरीजों का हाल जाना.
ये भी पढ़ें:नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोरोना से तीन लोगों की मौत
मदद की गुहार लगा रहे परिजन
अस्पताल में पप्पू यादव रात के 2.40 में पहुंचे तो देखा कि कोरोना से संक्रमित मरीज अस्पताल के गेट के पास छटपटा रहा है. परिजन मदद की गुहार लगा रहे हैं. मरीज को ऑक्सीजन देने के लिये डॉक्टरों को इधर-उधर खोज रहे हैं. लेकिन अस्पताल का कोई डॉक्टर या वार्ड बॉय नहीं सुन रहा है.
ये भी पढ़ें:CM ने लिया NMCH के वैक्सीन हाउस का जायजा, कहा- पूरी है तैयारी
सरकार पर साधा निशाना
पप्पू यादव की बातें सुन अस्पताल में तैनात इक्का-दुक्का कर्मचारी वहां पहुंचे. अस्पताल की कुव्यवस्था को देख पप्पू यादव ने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि धन्य है बिहार सरकार.